हमेशा भारतीय रहूंगा और इंसानियत के साथ खड़ा रहूंगा : युवराज
नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन की सराहना करने के लिए कई लोगों ने आड़े हाथों ले लिया। इस पर युवराज ने कहा कि वह किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे और उन्होंने सिर्फ कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद करने को कोशिश की थी।
युवराज ने ट्वीट पर लिखा, मैं इस बात को समझ नहीं पा रहा हूं कि कैसे लोगों की मदद करने के एक संदेश को इस तरह से बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। मैं बस इतना कहने की कोशिश कर रहा था कि आप अपने-अपने देशों के लोगों की जरूरी समान मुहैया करा कर मदद करें।
उन्होंने कहा, मैं भारतीय हूं और हमेशा रहूंगा और हमेशा इंसानियत के साथ खड़ा रहूंगा। जय हिंद।
युवराज और हरभजन सिंह ने मंगलवार को अफरीदी की जरूरतमंदों को मदद मुहैया कराने के कदम की तारीफ की थी। इसके बाद ट्वीटर पर लोगों ने दोनों की आलचोना भी की थी और कुछ लोग इन दोनों के साथ भी खड़े नजर आए थे।
Created On :   1 April 2020 8:30 PM IST