महिला टेनिस : लग्जमबर्ग ओपन के पहले दौर में बाहर हुई गॉफ

Womens Tennis: Gough exits in first round of Luxembourg Open
महिला टेनिस : लग्जमबर्ग ओपन के पहले दौर में बाहर हुई गॉफ
महिला टेनिस : लग्जमबर्ग ओपन के पहले दौर में बाहर हुई गॉफ

लुक्सम्बर्ग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाल में अपने करियर का पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली अमेरिका की कोको गॉफ को यहां जारी लग्जमबर्ग ओपन के पहले दौर में हार झेलकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

बीबीसी के अनुसार, रूस की आठवी सीड एना ब्लिनकोवा ने 15 वर्षीय गॉफ को पहले दौर के मैच में सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से पराजित किया।

कुछ दिनों पहले गॉफ ने फ्रेंच ओपन चैम्पियन लातविया की जेलेना ओस्तापेंको को मात देकर लिंज ओपन का खिताब जीता था। इस जीत के साथ वह पिछले 15 वर्षो में डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली दुनिया की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई थी।

गॉफ ने इस साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रतियोगिता में अंतिम-16 तक का सफर तय किया था। वह फिलहाल, रैंकिंग में 110वें पायदान पर काबिज हैं।

Created On :   17 Oct 2019 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story