विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (बाधा दौड़) : फाइनल में नहीं पहुंच सके जबीर (लीड-1)

World Athletics Championship (Hurdles): Jabir could not make it to the finals (lead-1)
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (बाधा दौड़) : फाइनल में नहीं पहुंच सके जबीर (लीड-1)
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (बाधा दौड़) : फाइनल में नहीं पहुंच सके जबीर (लीड-1)

दोहा, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के जबीर मदारी पिलयालिल यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। जबीर सेमीफाइनल के हीट-3 में पांचवें स्थान पर रहे।

जबीर ने 49.71 सेकेंड का समय निकाला। उनकी हीट में कुल आठ खिलाड़ी थे।

क्वालीफिकेशन में जबीर ने दमदार प्रदर्शन किया था और अपनी हीट-3 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे। जबीर ने 49.62 सेकेंड का समय निकाला और कुल 39 खिलाड़ियों में से 11वें पायदन पर रहे।

जबीर विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष बाधा दौड़ में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय थे। उनसे पहले 2007 में ओसाका में हुए विश्व चैम्पियनशिप में जोसफ अब्राहम ने 49.64 सेकेंड का समय निकालते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

Created On :   28 Sept 2019 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story