वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और नीदरलैंड्स से भिड़ेगी भारतीय टीम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और नीदरलैंड्स से भिड़ेगी भारतीय टीम
  • पांच दिनों में खेले जाएंगे टोटल दस वॉर्म-अप मुकाबले
  • इंग्लैंड और नीदरलैंड्स से वॉर्म-अप मैच खेलेगा भारत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब डेढ़ महीने से भी कम का समय शेष बचा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा पहले ही इस मेगा इंवेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खेले जाने वाले वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल भी घोषित कर दिया है। इस शेड्यूल के मुताबिक, क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने से पहले पांच दिनों में तीन अलग-अलग स्टेडियम्स में टोटल 10 वॉर्म-अप मुकाबले खेले जाएंगे।

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स से भारत का मुकाबला

आईसीसी की ओर से जारी किए गए वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल के मुताबिक, वॉर्म-अप मैचों की शुरुआत 29 सितंबर से बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 30 सितंबर को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। जबकि अपने दूसरे मुकाबले में टीम 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से भिड़ेगी, जो वॉर्म-अप मैचों का आखिरी दिन होगी।

इन तीन मैदानों पर खेले जाएंगे वॉर्म-अप मैच

वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी दस टीमें दो-दो वॉर्म-अप मुकाबले खेलेंगी, यानि टोटल दस मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें से 4-4 वॉर्म-अप मुकाबले गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। जबकि हैदराबाद के मैदान पर केवल दो मुकाबले आयोजित किए गए हैं क्योंकि यहां वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के तीन मुकाबले भी खेले जाने वाले हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (29 सितंबर)

साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (29 सितंबर)

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद (29 सितंबर)

भारत बनाम इंग्लैंड- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (30 सितंबर)

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (30 सितंबर)

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (2 अक्टूबर)

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (2 अक्टूबर)

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (3 अक्टूबर)

भारत बनाम नीदरलैंड- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम (3 अक्टूबर)

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद (3 अक्टूबर)

Created On :   24 Aug 2023 3:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story