PSL 2025: IPL के बाद अब PSL की भी होने वाली है शुरुआत, PCB के चेयरमैन ने कर दिया ऐलान, इस दिन से खेले जाएंगे शेष मैच

- IPL के बाद अब PSL की भी होने वाली है शुरुआत
- PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कर दिया ऐलान
- 17 मई से खेले जाएंगे शेष मैच, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के समझौते के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया था। आईपीएल का शेड्यूल जारी होने के महज कुछ समय बाद पाकिस्तान सुपर लीग के शेष बचे मैचों का शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट आगामी 17 मई से दोबारा शुरुआत होने वाली है। वहीं, पीएसएल का ग्रैंड फिनाले 25 मई को खेला जाएगा।
दरअसल, मंगलवार 13 मई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टी की। जानकारी के लिए बता दें, बीते एक सप्ताह से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। जब पीएसएल को पोस्टपोन किया गया था तब टूर्नामेंट लीग स्टेज के आखिरी दौर में था।
हालांकि, अब टूर्नामेंट दोबारा शुरु होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपने बयान में जानकारी दी कि टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 17 मई से होगी। वहीं, पीएसएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। बता दें, पीएसएल की दोबारा शुरुआत होन के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने व्हाइट बॉल टीम के लिए नए कोच की नियुक्ति की है। पीसीबी ने न्यूजीलैंड के अनुभवी कोच माइक हेसन को टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।
बताते चलें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बॉर्डर पर मामला शांत होने के बाद आईपीएल 2025 के शेष बचे मैचों की शुरुआत करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट के 18वें सीजन में फिलहाल 16 मैच बचे हैं। जिसकी शुरुआत 17 मई से होगी जबकि फाइनल 2 जून को खेला जाएगा। वहीं, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया सीजन का आखिरी मैच जो कि हमले की वजह से रद्द कर दिया गया था, वह भी इसी बीच खेला जाएगा।
Created On :   13 May 2025 4:54 PM IST