Rohit Sharma Stand: माता-पिता के हाथों हुआ Hitman के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन, कहा - इन शब्दों को बयां कर पाना मुश्किल है

- माता-पिता के हाथों हुआ Hitman के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन
- कहा - इन शब्दों को बयां कर पाना मुश्किल है
- रोहित के कप्तानी में भारत ने हाल ही में जीता था चैंपियंस ट्रॉफी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा के सम्मान में प्रसिद्ध वानखेडे़ स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखा था। अब आज यानी शुक्रवार 16 मई को रोहित के माता-पिता ने हिटमैन के नाम पर रखे गए स्टैंड का उद्घाटन किया है। इस दौरान रोहित के माता-पिता काफी भावुक हो गए थे। रोहित ने कहा कि क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों के बीच उनके नाम का स्टैंड का होना एक सपने जैसा है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर बने इस स्टैंड के उद्घाटन के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक, पूर्व अध्यक्ष शदर पवार समेत कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान हिटमैन के माता-पिता ने पर्दा उठा रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन किया।
अपने नाम पर बने इस स्टैंड के उद्घाटन के बाद रोहित काफी भावुक दिखाई दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "आज जो हुआ, वह मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बचपन में मैं मुंबई के लिए, भारत के लिए खेलना का सपना देखता था। कोई भी इस बारे में नहीं सोचता, खेल के महान खिलाड़ियों के बीच मेरा नाम होना लगाया गया है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता, यह इसलिए भी खास है क्योंकि मैं अभी भी खेल रहा हूं। मैंने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन मैं अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं।"
गौरतलब हो कि बीते साल टी-20 विश्व कप और इस साल मार्च के महीने में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले भारतीय कप्तान के सम्मान में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का नाम रखने का ऐलान किया था। एमसीए ये कार्यक्रम कुछ दिन पहले करना चाहता था लेकिन भारत-पाक के बीच तनाव के चलते उन्हें इसे आगे बढ़ाना पड़ा
Created On :   16 May 2025 9:04 PM IST