गांजा की सप्लाई: गांजे की खेप के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार

गांजे की खेप के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार
  • पन्ना जिले की बृजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • गांजा लेकर पहुंचे 3 तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से 5 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त

डिजिटल डेस्क,सतना। पन्ना जिले की बृजपुर पुलिस ने गांजा लेकर पहुंचे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 5 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रानी उर्फ संतो आदिवासी पति प्रफुल्ला आदिवासी उम्र 33 वर्ष निवासी सोरी बेगैसल थाना कन्टामल जिला बौध्य उड़ीसा, सोनू उर्फ रावेन्द्र कुशवाहा पिता हल्काई कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी इटवां मड़ैयन चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना,सोनू राणा पिता दीनबन्धू राणा उम्र 24 साल निवासी झारसुगड़ा पुरानी बस्ती झारेश्वर मंदिर के पास थाना झारसुगड़ा जिला झारसुगड़ा उड़ीसा शमिल हैं।

बृजपुर थाना पुलिस के अनुसार 2 मई को बृजपुर थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई किउड़ीसा के कुछ व्यक्ति गांजा लेकर नागौद की ओर से बस से नागौद-कालिंजर मार्ग पहुंच रहे है।

तिराहे में बस का इंतजार

मुखबिर की सूचना के अनुसार उमरी तिरहा पहुंचे जहां पर पुलिस टीम द्वारा बस के आने का इंतजार किया गया। बस से महिला समेत अन्य दो संदिग्ध नीचे उतरे जो कि उतरने के बाद उमरी की ओर जाने लगे। तलाशी में थैले के अंदर पन्नी में लगभग 5 किलो 600 ग्राम गांजा मिला। आरोपियों ने बताया कि गांजे की खेन उन्होंने बस स्टैण्ट से सुरजीत पद्यान पिता जम्बेश्वर पद्यान निवासी तरभा थाना तरभा जिला सोनपुर उड़ीसा से से खरीदी थी।

Created On :   4 May 2024 9:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story