कार्रवाई: पहाड़ीकोठी वन क्षेत्र के प्लान्टेशन में भैंसे चराने से मना करने पर वन कर्मियों पर हमला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के वन कर्मियो पर हमले की घटनाये सामने आ रही है। विगत दिनांक 02 सितम्बर की शाम करीब 6:30 बजे उत्तर वनमण्डल परिक्षेत्र पन्ना की बीट पन्ना के कक्ष क्रमांक 427 स्थित वन विभाग की प्लानटेशन से भैंस चराने और निकालने को लेकर स्थानीय रानीगंज मोहल्ला निवासी पांच लोगों द्वारा वन कर्मियो के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट किए जाने घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट बीट गार्ड भरत लुहरहा पिता नत्थूराम लुहरहा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम द्वारी वन रक्षक बीट पन्ना द्वारा कोतवाली पन्ना में परिक्षेत्र सहायक बाला प्रसाद त्रिपाठी, वन रक्षक राजीव द्विवेदी, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, मिजाजीलाल कौंदर, चौकीदार सुरेश यादव, मोहन रैकवार के साथ थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन देकर दर्ज कराई गई। जिस पर हमलावर पंाच आरोपियों पंकज यादव, छुटटन यादव राम मिलन उर्फ डग्गू यादव, राजकरण यादव, राजेश यादव सभी निवासी रानीगंज मोहल्ला के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 132, 296, 121(1), 351(2), 3(5) तथा एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1),(d),3(1),(s),3(2),(व्हीए), के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना के संबंध में फरियादी वनरक्षक द्वारा बताया कि पहाडीकोठी कक्ष क्रमांक 427 में वृक्षारोपण का कार्य जुलाई माह में करवाया गया है। जिसकी देखरेख हेतु चौकीदार सुरेश यादव व गौरशंकर यादव की ड्यूटी लगाई गई है। पहाडकोठी के नीचे पन्ना नगर का रानीगंज मोहल्ला है जहां के लोग भैसों को प्लानटेशन के अंदर चराने ले जाते है लगी तार की जाली तोडक़र घुस जाते है जिन्हें कई बार समझाईश दी गई है।
दिनांक 02 सितम्बर 2024 को दोपहर 2:45 बजे में चौकीदार सुरेश यादव ने फोन पर बताया कि भैंस चराने वाले पंकज यादव व छुट्टन यादव कह रहे है कि हमारी भैस जंगल में है और हमें प्लानटेशन के अंदर से जाकर भैसों को लाना है जिस पर मौक पर वह पहुंचा तो पंकज यादव व छुट्टन यादव बोले कि हमें प्लानटेशन के अंदर से भैसो को लाना है तब मेरे द्वारा मना किया तो पंकज यादव व छुटटन यादव वहां से चले गए और जाते समय बोले कि लौटकर आते है। विवाद को लेकर इसके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई तो परिक्षेत्र सहायक बाला प्रसाद त्रिपाठी वनरक्षक विनोद मौर्य, रविकुमार, मिजाजीलाल कौंदर, राजीव द्विवेदी, कृष्ण कुमार मिश्रा वहीं मौके पर आ गए। प्लाटेंशन के गेट के पास शाम करीब 06:30 बजे पंकज यादव व छुटटन यादव, राम मिलन उर्फ डग्गू यादव, राजकरण यादव आ गए और प्लांटेशन के अंदर से जंगल से भैसों को ले जाने की जिद करने लगे मना किया तो छुटटन यादव ने गालियां देते हुए प्लांटेशन की फिनिशिंग तोड दी और सभी को गालियां देने लगे वह समझाने लगा तो लाठी-डण्डे से मारपीट करने लगे।
वन रक्षक विनोद मौर्य बचाने दौडा तो राममिलन उर्फ डग्गू विनोद मौर्य को लाठी से मारपीट करने लगा तब वन रक्षक रवि कुमार, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा बाला प्रसाद त्रिपाठी व अन्य स्टाफ बीच-बचाव के दौडे तो पंकज यादव, छुटटन यादव राजकरण यादव लाठी-डण्डो से हम लोगों को मारपीट करने लगे इतने में राजेश लोधी भी आया वह भी डण्डा से मारपीट करने तथा महिला चौकीदार फूलकली आदिवासी बीच-बचाव को दौडी तो उन लोगो बुरी-बुरी जाति सूचक गालियां दी। झगड़ा मारपीट के समय कुछ महिलायें व पुरूष जिन्हें व नहीं जानता आ गए फिर पंकज यादव वैगरह हम लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगे तब डर के कारण हम लोग घाटी से नीचे उतर आए।
दो वन रक्षकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
फरियादी वन रक्षक भरत लुहरहा ने बताया कि वन रक्षक रवि कुमार व विनोद मौर्य को ज्यादा चोट होने से जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया है। हमले में बाला प्रसाद त्रिपाठी को भी ज्यादा चोटे आई है। मारपीट से वन रक्षक राजीव द्विवेदी, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, मिजाजी लाल कोंदर, चौकीदार सुरेश यादव, गौरीशंकर यादव, मोहन रैकरवार तथा उसे भी चोटे आई है।
इनका कहना है
वन कर्मियो पर हमले की घटना के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रोहित मिश्रा
नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना
Created On :   4 Sept 2024 7:06 PM IST