मध्य प्रदेश चुनाव 2023: अजयसिंह का नामांकन पत्र विधिमान्य पाया गया, निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति निरस्त की

अजयसिंह का नामांकन पत्र विधिमान्य पाया गया, निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति निरस्त की

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चुरहट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह के नामांकन के विरुद्ध प्रस्तुत आपत्ति निर्वाचन अधिकारी चुरहट द्वारा अस्वीकार कर दी गई है। उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी शरदेन्दु तिवारी ने कल निर्वाचन अधिकारी शैलेश द्विवेदी के समक्ष अपने अधिवक्ता के माध्यम से यह आपत्ति लगाई थी कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह द्वारा प्रस्तुत शपथपत्र त्रुटिपूर्ण है एवं उसमें आधी अधूरी जानकारी दी गई है।

निर्वाचन अधिकारी ने जांच के उपरान्त पाया कि उनका नामांकन पत्र विधिमान्य है तथा शपथ पत्र विहित प्रारूप में है। निर्वाचन अधिकारी ने उभय पक्ष के अधिवक्ताओं के तर्क सुनने के बाद आपत्तिकर्ता द्वारा प्रस्तुत आपत्ति अस्वीकार कर दी है तथा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए जाने के बाद स्वीकृत करने के आदेश पारित किये हैं।

Created On :   1 Nov 2023 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story