त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया है। मतदान मंगलवार 13 जून को होगा। पन्ना जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में जिपं सदस्य के रिक्त एक पद तथा 4 जनपद पंचायत अंतर्गत रिक्त पंच के कुल 578 पद पर उप निर्वाचन कराया जाएगा। अजयगढ जनपद पंचायत में पंच का कोई पद रिक्त नहीं है। उप निर्वाचन की घोषणा के बाद संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 23 मई को शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र लेने की अंतिम तारीख 30 मई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 मई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 2 जून है। इसी दिन निर्वाचन के प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतगणना मतदान केन्द्र में ही मतदान के तुरंत बाद होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना 17 जून को सुबह 8 बजे से होगी। पंच एवं जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को की जायेगी। पंच का निर्वाचन मतपत्र और मतपेटी तथा जिला पंचायत सदस्य के लिये ईव्हीएम से निर्वाचन होगा।

Created On :   18 May 2023 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story