मनपा स्कूलों का 95.58 % परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

मनपा स्कूलों का 95.58 % परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी
बेहतर रिजल्ट से बढ़ा सरकारी स्कूलों पर विश्वास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारहवीं कक्षा की परीक्षा में मनपा स्कूलों के 95.58 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। तीनों संकाय में लड़कियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का मनपा की ओर से सत्कार किया गया। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., स्मार्ट सिटी सीईओ अजय गुल्हाने, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता के िलए शुभकामनाएं दीं। आयुक्त कक्ष में हुए सत्कार समारोह में उपायुक्त सुरेश बगले, शिक्षणाधिकारी राजेंद्र पुसेकर, क्रीड़ा अधिकारी पीयूष आंबुलकर उपस्थित थे।

ये रहे अव्वल

कला : हर्शिया अंजुम निसार : 75%

विज्ञान : भक्ति ठवरे : 72%

वाणिज्य : समीरा फिरदोस : 69.33%

दिव्यांग : शिवम उरकुड़े : 52%

पिछड़ा वर्ग : ऋतुजा पाटील : 53.17%

स्कूलवार परीक्षा परिणाम 97.87%

एमएके आजाद उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय 97.87%

ताजाबाद उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय 96.87%

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कनिष्ठ महाविद्यालय 91.17%

साने गुरुजी उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय 90.90%

Created On :   26 May 2023 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story