लालच में आकरबैंकर दंपति ने गंवाए 12.80 लाख

लालच में आकरबैंकर दंपति ने गंवाए 12.80 लाख
प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बैंकर दंपति साइबर अपराधी के चंगुल में फंस गए और लाखों रुपए गंवा बैठे। अपराधी ने उन्हें वर्क फ्रॉम होम और बोनस का लालच दिया था। घटना उजागर होेने पर साइबर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। बरामद नंबर के आधार पर अपराधी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

पहले 14 हजार के निवेश पर मिले 1.80 लाख

महल निवासी कल्याणी और शरद लाकड़े पेशे से बैंकर हैं। घटना 16 अप्रैल से 13 मई 2023 के बीच हुई। कल्याणी के मोबाइल पर किसी साइबर अपराधी ने फोन किया। अपराधी ने कल्याणी को यह कहकर झांसा दिया कि, उसकी कंपनी के जरिए वर्क फ्रॉम होम दिया जाता है। जिसमें मूवी टिकट रेटिंग, फूड रेटिंग आदि करने पर अच्छा खासा कमिशन और उस पर बोनस दिया जाता है। शुरुआती दौर में लाकड़े दंपति को लाभ मिला। करीब 14 हजार रुपए के निवेश पर उन्हें करीब 1 लाख 80 हजार रुपए का लाभ मिला। बगैर मेहनत के कम समय में ज्यादा पैसा मिलने से लाकड़े दंपत्ति को लालच आ गया।

ज्यादा निवेश किया, तो काम और बोनस बंद कर दिया

उन्होंने टास्क पूरा करने के लिए अपराधी की स्किम में 12 लाख 80 हजार 716 रुपए का निवेश किया। इसके बाद अपराधी ने काम और बोनस देना बंद कर दिया। ठगा हुआ महसूस होने पर दंपति ने स्थानीय साइबर थाने में शिकायत की। जांच-पड़ताल में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर सोमवार को प्रकरण दर्ज किया गया। अपराधी का सुराग िमलना बाकी है। बरामद नंबर के आधार पर सहायक निरीक्षक भिसे प्रकरण की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

Created On :   16 May 2023 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story