- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई में जून से शुरू होगा...
मुंबई में जून से शुरू होगा जोगेश्वरी टर्मिनस का निर्माण
- बोरीवली की भीड़ करेगा कम
- 12 महीने हो जाएगा में तैयार
- उत्तर भारत के यात्रियों की मिलेगी राहत
सुजीत गुप्ता, मुंबई । मुंबई में लंबी दूरी के रेल टर्मिनस पर यात्रियों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है। इसे देखते हुए मुंबई के उपनगरीय मार्ग पर एक और रेल टर्मिनस बनाए जाने की जरूरत कई सालों से महसूस की जा रही थी। आगामी जून 2024 तक मुंबईकरों को जोगेश्वरी टर्मिनस के रूप में एक नया रेल टर्मिनस मिल जाएगा।
ठेका कंपनी को मिलेगा स्वीकृति पत्र
पश्चिम रेलवे ने मार्च महीने में जोगेश्वरी रेल टर्मिनस निर्माण का टेंडर खोला था। इस परियोजना से संबंधित जिस कंपनी को टर्मिनस निर्माण का ठेका मिला है, उसे टर्मिनस का काम शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे से स्वीकृति पत्र आगामी सोमवार तक मिल जाएगा। जोगेश्वरी टर्मिनस के निर्माण का काम जून महीने से शुरू हो जाएगा।
टर्मिनस की योजना
60 करोड़ रुपए खर्च होंगे टर्मिनस के निमार्ण में
48 करोड़ रुपए का टेंडर खुला पहले चरण के लिए
2 प्लैटफॉर्म बनेंगे
3 कुल लाइन होंगी
24 डिब्बा ट्रेनों की क्षमता होगी
7 वां रेल टर्मिनस होगा मुंबई का
बोरीवली की भीड़ होगी कम
जोगेश्वरी टर्मिनस के निर्माण के बाद मुंबई और गुजरात के बीच चलने वाली करीब 12 विशेष ट्रेने हैं, जो अहमदाबाद, बड़ोदा, और गांधीनगर के लिए चलती हैं। इन ट्रेनों को जोगेश्वरी से चलाया जा सकता है। 70 प्रतिशत यात्री बोरीवली से ट्रेन पकड़ते हैं। जोगेश्वरी टर्मिनस से गुजरात के लिए ट्रेनें चलने पर बोरीवली स्टेशन पर होने वाली भीड़ कम होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से उतर भारत और गुजरात की अधिकतर ट्रेनों का परिचालन में होता है।
मुंबई के रेल टर्मिनस
पश्चिम रेलवे- मुंबई सेंट्रल टर्मिनस, दादर टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस
मध्य रेलवे- मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस
लोकल को मिलेगी रफ्तार
जोगेश्वरी टर्मिनस के बन जाने पर मुंबई सेंट्रल से अंधेरी के बीच रेल मार्ग क्लियर होने से लोकल ट्रेनों की रफ्तार तो बढ़ेगी ही, साथ ही उपनगरीय लोकल सेवाओं को भी बढ़ाने में मदद होगी।
जोगेश्वरी से ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, बोरीवली स्टेशन, अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो महत्वपूर्ण नजदीकी इलाके हैं। यहां के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनें पकड़ने के लिए दूर न जाना पड़े, इसलिए जोगेश्वरी में टर्मिनस बनने से लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। सुमित ठाकुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी-पश्चिम रेलवे
Created On :   20 May 2023 7:32 PM IST