- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हीट स्ट्रोक से निपटने तैयार रहे...
हीट स्ट्रोक से निपटने तैयार रहे स्वास्थ्य विभाग
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है और लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग से तैयार रहने के निर्देश आयुक्त एवं प्रशासक विपीन पालीवाल ने समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में बताया गया, हीट स्ट्रोक का विशेष खतरा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे और 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के साथ ही धूप में काम करने वाले श्रमिकों, पशुओं, शराब, धूम्रपान करने वालों, शुगर, मधुमेह के रोगियों को होता है। हीट स्ट्रोक से बेचैनी, थकान, कमजोरी, शरीर में दर्द, सिरदर्द, दस्त, पसीना, पेट में दर्द होता है। इससे बचने के लिए ज्यादा पानी पीना चाहिए, शीत पेय-छाछ, आम का पना, नारियल पानी, जरूरी न हो तो धूप में बाहर न निकलें, ढीले व हल्के रंग के कपड़े पहनें, ठंडी जगह व वातावरण में रहें। धूप में निकलना परहेज करें। ज्यादा मेहनत वाला काम न करें, ठंडा पानी पिएं साथ ही मनपा के स्वास्थ्य केंद्र या जिला सामान्य अस्पताल में तुरंत इलाज कराएं।
इस समय स्वास्थ्य विभाग को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश भी आयुक्त एवं प्रशासक विपीन पालीवाल ने दिए। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त आयुक्त चंदन पाटील, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा. वनिता गर्गेलवार, डा. जयश्री वाडे, डा. विजया खेरा, डा. अश्विनी भारत, डा. योगेश्वरी गाडगे, डा. शरयु गावंडे, डा.आरवा लाहिरी, डा. नरेंद्र जनबंधू, डा. अतुल चटकी उपस्थित थे।
Created On :   17 May 2023 3:12 PM IST