- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- साइबर अपराधियों ने बेरोजगारों को...
साइबर अपराधियों ने बेरोजगारों को लगाया चूना
- नौकरी दिलाने का दिया झांसा
- करीब 8 लाख रु. की धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क, अपराध संवाददाता , नागपुर । साइबर अपराधियों ने शहर के और दो बेरोजगारों को लाखों रुपए का चूना लगाया है। युवती को दुबई में नौकरी दिलाने और युवक को वर्क फ्राम होम का झांसा दिया था। साइबर और बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
ऑनलाइन परीक्षा भी ली
वसंत नगर निवासी राधा दीपक दुबे (25) नौकरी की तलाश में थी। उसने शाइन डॉट कॉम नामक वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। 13 से 22 मई के बीच उसे किसी साइबर अपराधी ने फोन किया और दुबई के किसी कंपनी में अंकाउटेंट की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए राधा से उसका फोटो, पैनकार्ड आदि दस्तावेज ऑनलाइन मांगे। उसके बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन ही 1500 रुपए लिए गए। इस बीच राधा की ऑनलाइन 20 अंकों की परीक्षा भी ली गई। इस साइबर अपराधी के पास राधा के बैंक खाते की गोपनीय जानकारी पहुंच गई। उसके बाद उसके खाते से 5 लाख 17 हजार रुपए ऑनलाइन किसी खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। जब राधा को धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ, तो उसने संबंधित बैंक और साइबर थाने में इसकी शिकायत की। आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। टास्क पूरा करने के लिए कहा दूसरी घटना में मनीष नगर निवासी नीलेश संपत पहाडे (30) को मार्च महीने में ऑनलाइन टास्क पूरा करने का वर्क फ्रार्म होम का झांसा दिया गया था। झांसे में आए मनीष को भी करीब सवा तीन लाख रुपए से चूना लगाया गया है। बरामद नंबर के आधार पर साइबर अपराधी के खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   26 May 2023 4:48 PM IST