ट्रैफिक पुलिस आफिस के सामने महिला आटो चालक पर हमला

ट्रैफिक पुलिस आफिस के सामने महिला आटो चालक पर हमला
सवारी लेने व आटो खड़ा करने पर बढ़ा विवाद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतिस्पर्धा के चलते दो आटो चालकों ने बुजुर्ग महिला ऑटो चालक को धमकाया। उसमें से एक ने हमला भी किया। पुलिस के इंदोरा चौक स्थित यातायात कार्यालय के सामने महिला के बाल पकड़कर खींचा गया। छेड़छाड़ कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप करने के छह दिन बाद पांचपावली थाने में एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

इंदोरा निवासी महिला आॅटो चालक वंदना गौतम सोनटक्के (56) है। उसका पति करीब पच्चीस-तीस वर्ष से लापता है। इस कारण वंदना करीब छबीस वर्ष से आॅटो (एमएच 49 ई 2941) चला रही है। ऑटो के भरोसे ही उसने खुद का और बेटे का भरण पोषण किया। 10 मई की दोपहर करीब सवा बाहर बजे के दौरान उसने टेका नाका से दो सवारियां लीं। उसके बाद इंदोरा चौक से एक सवारी ली। इस दौरान ऑटो (एमएच 49 ई 913) का चालक कुणाल उर्फ बंटी मधुकर मेश्राम (40) और ऑटो (एमएच 49 ई 3023) का चालक दिनेश तिरपुडे ने इंदोरा चौक से सवारियां लेने और वहां पर ऑटो खड़ा करने के लिए वंदना को धमकाया। सवारियों को बर्डी छोड़ने के बाद वापस आकर जब वंदना ने इंदोरा चौक स्थित ऑटो स्टैंड पर आॅटो खड़ा किया, तो कुणाल मेश्राम गाली-गलौज पर उतर आया। उसके बाल पकड़कर खींचे और उससे छेड़छाड कर उसकी पिटाई की। दिनदहाड़े पुलिस के यातायात विभाग के सामने हुई घटना की यातायात विभाग केे लोगों तक को पता नहीं चला। घटित प्रकरण से जख्मी हुई वंदना ने कुणाल के खिलाफ शिकायत की।

चालान करवाने की धमकियां देता रहा : आरोपी कुणाल का इंदोरा यातायात विभाग के पीछे ही रहता है। इससे उसकी यातायात विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से पहचान है। उसके नाम की धौंस जमाकर वह कई बार वंदना को ऑटो का चालान बनाने की धमकियां दे चुका है।

Created On :   18 May 2023 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story