वनविभाग की सामग्री खरीदी में करोड़ों का भ्रष्टाचार!

वनविभाग की सामग्री खरीदी में करोड़ों का भ्रष्टाचार!
  • जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी योजना के तहत गड़चिरोली वनविभाग द्वारा सामग्री खरीदारी की प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए इस मामले की कड़ी जांच करने की मांग अखिल भारतीय सरपंच परिषद के जिलाध्यक्ष योगाजी कुडवे ने की है।

मामले की जांच न करने पर आगामी 30 मई से मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय के समक्ष बेमियादी आंदोलन करने की चेतावनी भी कुडवे ने वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर को सौंपे अपने ज्ञापन से दी है। कुडने ने ज्ञापन में बताया कि, गड़चिरोली वनविभाग ने गत वर्ष डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी योजना के तहत वन प्रबंधन समिति के जरिए विभिन्न सामग्री खरीदी, जिसमें प्रमुखता से वाटरबम, इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा, रोटावेअर, कृषि सामग्री, थ्रेशर मशीन आदि का समावेश था। इस खरीदी प्रक्रिया की जानकारी सूचना अधिकार कानून के तहत मांगने पर सामग्री के दर में काफी अनियमितता पायी गयी है। बाजार से अधिक की दरों में सामग्री खरीदने सेे इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया गया है।

इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गयी है। ऐसा न करने पर आगामी 30 मई से बेमियादी आंदोलन करने की चेतावनी भी कुडवे ने दी है। इस समय प्रतिनिधिमंडल में नीलकंठ संदोकार, रवींद्र सेलोटे, धनंजय डोईजड, विलास भानारकर, आकाश मट्टामी, चंद्रशेखर सिडाम आदि उपस्थित थे। कुडवे ने इस मामले की शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी की है।

Created On :   23 May 2023 4:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story