परीक्षा परिणामों में हुई देरी तो कुलपति होंगे जिम्मेदार

परीक्षा परिणामों में हुई देरी तो कुलपति होंगे जिम्मेदार
बोले राज्यपाल बैस

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राज्य के विश्व विद्यालयों द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने में हुई देरी को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि भविष्य में इसके लिए कुलपति को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। राज्यपाल और कुलाधिपति रमेश बैस ने सोमवार को नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर विचार विमर्श के लिए राज्य के कुलपतियों के साथ बैठक की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि ज्यादातर विश्व विद्यालय नतीजे घोषित करने में देरी कर रहे हैं। विश्व विद्यालयों के परीक्षा परिणाम 30 दिनों में घोषित कर दिए जाने चाहिए। 45 दिन के भीतर परिणाम घोषित करना जरूरी है इसके बावजूद विश्व विद्यालय अक्षम्य लापरवाही कर रहे हैं। बैस ने कहा कि परीक्षा के परिणामों पर विद्यार्थियों का भविष्य निर्भर होता है इसलिए इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। अगर आगे परिणाम घोषित करने में देरी हुई तो इसके लिए संबंधित विश्व विद्यालय के कुलपति को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति अगले एक दो महीने में लागू होगी ऐसे में नीतियों पर अच्छी तरीके से अमल कर महाराष्ट्र एक उदाहरण पेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम समय पर न आने से शैक्षणिक सत्र प्रभावित होता है इसलिए न सिर्फ समय पर नतीजे घोषित किए जाने चाहिए बल्कि विद्यार्थियों को मार्कशीट भी जल्द उपलब्ध कराई जानी चाहिए। राज्यपाल बैस ने कहा कि विदेशों में दाखिले के लिए कई बार विद्यार्थियों को कई बार समय पर डिग्री और मार्कशीट दिया जाना जरूरी होता है।

विद्यार्थियों को शून्य नंबर कैसे?

कुछ दिनों पहले मुंबई विश्व विद्यालय द्वारा घोषित बैचलर ऑफ मैनेजमेंट के तृतीय वर्ष के पांचवें सत्र ने नतीजों में कॉर्पोरेट कम्यूनिकेश एंड पब्लिक रिसेशन विषय में 216 विद्यार्थियों को तकनीकी गड़बड़ी के चलते शून्य नंबर दिए गए थे। राज्यपाल बैस ने इस पर भी नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह की गलतियों को रोका जाना चाहिए। बता दें कि मुंबई विश्व विद्यालय के कई परीक्षाओं के परिणाम कई महीने देरी से घोषित किए गए।

अगली बैठक नागपुर में

नई शिक्षा नीति पर विचार के लिए राज्य के बचे हुए विश्व विद्यालयों के कुलपतियों के साथ राज्यपाल बैस नागपुर में बैठक करेंगे। सोमवार को राजभवन में हुई बैठक के दौरान उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकास चंद्र रस्तोगी, मुंबई विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ दिगंबर शिर्के, एसएनडीटी महिला विश्व विद्यालय की कुलपति डॉ उज्वला चक्रादेव समेत कई विश्व विद्यालयों के कुलपति मौजूद थे।

Created On :   16 May 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story