एक्शन में महाराष्ट्र पुलिस: मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला केरल से गिरफ्तार, ईमेल के जरिये मांगा था एक मिलियन डॉलर

मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला केरल से गिरफ्तार, ईमेल के जरिये मांगा था एक मिलियन डॉलर
मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला केरल से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला केरल के तिरुवनन्तपुरम से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने 23 नवंबर को 11 बजकर 6 मिनट पर ईमेल के दरिए धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गईं। सहार पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(1)(B) 385 के तहत मामला दर्ज किया है।

धमकी अंग्रेजी में लिखी थी जिसमें लिखा था, "यह आपके हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है। जब तक बिट कॉइन में 1 मिलियन डॉलर नहीं होंगे, हम 48 घंटों के भीतर टर्मिनल 2 को नष्ट कर देंगे।" इसके बाद आतंक निरोधी दस्ते ने केरल से ईमेल भेजनेवाले शख्स को हिरासत में लिया। एटीएस ने आरोपी को सहार पुलिस को सौंप दिया है।

Created On :   24 Nov 2023 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story