एनआईए के उपमहानिरीक्षक व अधीक्षक पहुंचे, ली जानकारी

एनआईए के उपमहानिरीक्षक व अधीक्षक पहुंचे, ली जानकारी
  • केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी देने का मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एनआईए के उपमहानिरीक्षक विक्रम कलाटे व अधीक्षक प्रवीण इंगोले गुरुवार को नागपुर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने सिविल लाइंस स्थित पुलिस जिमखाना में पुलिस अधिकारी राहुल मदने के साथ केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को धमकी दिए जाने के प्रकरण में विस्तृत बातचीत की। बातचीत बंद कमरे में हुई। मदने के अनुसार, फिलहाल प्रकरण से जुड़ी जांच फाइल को एनआईए को हस्तांतरित नहीं की गई है। प्रकरण की जांच नागपुर शहर की धंतोली पुलिस कर रही है। इस प्रकरण में आरोपी जयेश पुजारी का नाम आतंकी संगठन से जुड़ने पर एनआईए को खबर दी गई थी। गौरतलब है कि कर्नाटक के बेलगांव जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहा अपराधी व आतंकी जयेश पुजारी ने नितीन गडकरी के खामला स्थित जनसंपर्क कार्यालय में फोन कर 100 करोड़ की फिरौती मांगी थी। जयेश पुजारी को बेलगांव जेल से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धंतोली थाने में मामला दर्ज है।

Created On :   26 May 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story