पुलिस ने छापा मारकर एमडी ड्रग्स तस्कर को दबोचा

पुलिस ने छापा मारकर एमडी ड्रग्स तस्कर को दबोचा
प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के आशी नगर जोन के पास स्लीम स्पोर्ट्स मैदान में पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को एमडी ड्रग्स बेचते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। उसका साथी भागने में सफल हो गया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी बदमाश वसीम खान इमदाद खान (35), कमला रमन नगर झोपड़पट्टी निवासी है। फरार आरोपी मकसूद अहमद उमीनुद्दीन मलिक, यादव नगर निवासी है।

26 ग्राम ड्रग्स जब्त : पांचपावली थाने के उप-निरीक्षक राजेंद्र डोंगरे को गुप्त सूचना मिली कि, आशी नगर जोन के पास स्लीम स्पोर्ट्स मैदान पर दो आरोपी एमडी ड्रग्स बेचने के लिए आने वाले हैं। पुलिस ने परिसर में जाल बिछाया और बुधवार को रात करीब 10.30 बजे दबिश देकर आरोपी वसीम को एमडी ड्रग्स बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 26 ग्राम 150 मिली ग्राम एमडी पाउडर, दो मोबाइल, नकद 500 रुपए और ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करने पर रेलवे ने लगाए जुर्माने की पर्ची, ऐसा कुल 2 लाख 82 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।

ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करते थे : इस प्रकरण से यह भी पता चला है कि, आरोपी ड्रग्स की खेप लाने ले-जाने के लिए बगैर टिकट ट्रेन में यात्रा करते हैं। गुरुवार को अदालत में पेश कर आरोपी वसीम को पुलिस की रिमांड पर लिया गया है। फरार साथी की तलाश जारी है। निरीक्षक वैभव जाधव, उपनिरीक्षक राजेश डोंगरे और लक्ष्मण शेंडे ने कार्रवाई की।

Created On :   19 May 2023 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story