परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं का रखें ध्यान : प्र-कुलगुरु

परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं का रखें ध्यान : प्र-कुलगुरु
  • यूनिवर्सिटी की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 22 से
  • पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षा वर्ष 2023 सोमवार, 22 मई से आरंभ हो रही है। परीक्षा को लेकर विवि के प्र-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों व मुख्य परीक्षा पर्यवेक्षकों से कहा है कि, वे परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखें। परीक्षा की गुणवत्ता संभालने का दायित्व निभाएं। शुक्रवार को परीक्षा भवन सभागृह में प्रशिक्षण कार्यशाला हुई।

तापमान को देखते हुए सुविधा उपलब्ध कराएं : दुधे ने कहा कि, गर्मी में परीक्षा के दौरान तापमान को देखते हुए केंद्रों पर विद्यार्थियों के लिए योग्य सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। केंद्र पर स्वास्थ्य उपचार सुविधा भी होना चाहिए। कार्यशाला में परीक्षा व मूल्यमापन मंडल संचालक डॉ. प्रफुल्ल साबले, उप-कुलसचिव नवीन मुंगले, मोतीराम तड़स, डी.एस. पवार, नितीन कड़बे उपस्थित थे।

135 केंद्रों पर ली जाएगी परीक्षा : डॉ. साबले ने कहा कि, प्रवेश प्रक्रिया में विलंब के कारण परीक्षा में विलंब हुआ। शीतकालीन सहित ग्रीष्मकालीन परीक्षा में अंतर कम करने का प्रयास किया जा रहा है। शीतकालीन परीक्षा के 922 परिणाम घोषित किए गए हैं। 39 परीक्षाओं के परिणाम बाकी हैं। विद्यापीठ परिक्षेत्र में 135 केंद्रों में ग्रीष्मकालीन परीक्षा ली जाएगी। नागपुर व वर्धा जिले में 2-2 परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं।

Created On :   20 May 2023 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story