मुनगंटीवार ने आदित्य को वरली सीट से इस्तीफा देने की दी चुनौती

मुनगंटीवार ने आदित्य को वरली सीट से इस्तीफा देने की दी चुनौती
  • राजनीतिक घमासान
  • दोबारा चुनाव लड़ने ललकारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार और शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। शनिवार को नागपुर में मुनगंटीवार ने आदित्य को वरली सीट से इस्तीफा देने की चुनौती दी। पत्रकारों से बातचीत में मुनगंटीवार ने कहा कि यदि शिवसेना के उद्धव गुट को लगता है कि जनमत उनके पक्ष में है तो उद्धव गुट के 15 विधायकों को इस्तीफा देना चाहिए। आदित्य को भी वरली सीट से इस्तीफा दे देना चाहिए। आदित्य इस्तीफा देकर दोबारा वरली सीट से चुनाव लड़ें। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि जनता किसके साथ में है। मुनगंटीवार ने दावा करते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी के तीन दल कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (उद्धव गुट) के कई विधायक और सांसद भाजपा के संपर्क में हैं। लेकिन भाजपा ने महाविकास आघाड़ी के विधायकों और सांसदों को रोक कर रखा है। क्योंकि यदि वे अभी भाजपा में शामिल होंगे तो उनकी सदन की सदस्यता रद्द हो जाएगी। इसलिए महाविकास आघाड़ी के इच्छुक विधायकों और सांसदों को चुनाव से पहले निश्चित रूप से भाजपा में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री को वरली सीट से उतारेंगे तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार – आदित्य
मुनगंटीवार के इस बयान पर आदित्य ने पलटवार किया। आदित्य ने कहा कि यदि मुनगंटीवार वरली सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उतारने के लिए तैयार हैं तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन मुनगंटीवार को बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री वरली सीट से चुनाव लड़ेंगे क्या? आदित्य ने कहा कि राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार में मुनगंटीवार की हालत ऐसी है कि उनकी कोई नहीं सुनता है।

Created On :   20 May 2023 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story