गाज गिरने से मजदूर की मौत, छत पर कर रहा था काम

गाज गिरने से मजदूर की मौत, छत पर कर रहा था काम
अमरावती

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती)। घर के निर्माणकार्य के दौरान 42 वर्षीय मजदूर छत पर काम कर रहा था। तभी बिजली की कड़कड़ाहट के साथ गाज गिरी और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तिवसा तहसील के भांबोरा परिसर में घटित हुई ।

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश निवासी रामकिसन प्रेमलाल मालवीय यह मजदूरी के काम के लिए तिवसा आया था। जो कि कुर्हा परिसर में अन्य मजदूरों के साथ रहा करता था। भांबोरा में चल रहे घर के निर्माणकार्य के दौरान रामकिसन बुधवार की दोपहर 2 बजे काम कर रहा था। अचानक बादल छाए और बिजली की कड़कड़ाहट शुरू हुई। लेकिन कुछ ही देर बाद आकाशीय बिजली सीधे रामकिसन पर गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। मजदूरों ने उसे तुरंत तिवसा के ग्रामीण उपजिला अस्पताल में लाया। जहां डॉक्टरों ने रामकिसन मालवीय को मृत घोषित किया। काफी गरीब स्थिति रहने से रामकिसन मजदूरी कर अपने तीन बेटी, पत्नी व मां का पालनपोषण करता था। इस घटना से मालवीय परिवार पर संकट के बादल छा गए। इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

Created On :   18 May 2023 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story