धान बिक्री के लिए पंजीयन प्रक्रिया आरंभ

धान बिक्री के लिए पंजीयन प्रक्रिया आरंभ
सातबारह करना होगा जमा

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। रबी पणन सीजन 2022-23 के लिये सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2040 निश्चित किया है। चामोर्शी तहसील सहकारी खरीदी-बिक्री संघ द्वारा खेती माल धान खरीदी करने के लिये 15 मई से सातबारह पंजीयन की शुरुआत की गई है। किसानों से धान बिक्री के सातबारह जमा करने का आह्वान खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष अतुल गण्यारपवार ने किया है।

किसान ई-पीक मुआयना एप में अपने खेत माल का पंजीयन कर वर्ष 2022-23 इस शुरू सत्र के सातबारह दी गई जगह पर जमा करें। साथ ही मोबाइल नंबर, बैंक खाते ही जांच कर शुरू पासबुक की छायाप्रति दें, मक्का खरीदी की शुरुआत होने के बाद जानकारी दी जाएगी। जिन किसानों का नंबर लगा है, ऐसे किसान जिला पणन अधिकारी व सरकार के आदेश अनुसार मोबाइल पर मैसेज अथवा कॉल कर सूचित किया जाएगा। सभी किसान केंद्र आते समय सूखा हुआ और स्वच्छ धान बिक्री के लिये लाएं। किसान चामोर्शी खरीदी केंद्र के लिये तहसील सहकारी खरीदी-बिक्री संस्था कार्यालय में दस्तावेज जमा करें। यदि समस्या निर्माण होने पर कार्यालय से संपर्क करने का आह्वान किया। मुलचेरा तहसील के विवेकानंदपुर केंद्र के लिये मुलचेरा उपबाजार समिति के गोदाम में ग्रेडर के पास दस्तावेज जमा करें . पंजीयन के लिये किसान सातबारह और गांव नमूना 8 (अ), आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, एक से अधिक व्यक्तियों के नाम का सातबारह होने पर सहमति पत्र, जाति का स्व-घोषणापत्र, मोबाइल क्रमांक आदि दस्तावेज आवश्यक है। जिस व्यक्ति को धान बिक्री करना है उसे ऑनलाइन पंजीयन के लिये स्वयं उपस्थित रहना जरूरी है।

Created On :   17 May 2023 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story