प्यार किसी से शादी किसी से, पहुंचा जेल

प्यार किसी से शादी किसी से, पहुंचा जेल
  • आरोपी प्रेमी को जेल भेजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक से प्रेम संबंध और दूसरी युवती से शादी करने का मामला उजागर हुआ है। वाड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

चोरी छिपे मंदिर में की शादी
पीड़िता 24 वर्षीय एमआईडीसी क्षेत्र निवासी है। जबकि आरोपी मंगेश अशोक येलकर (28), वाड़ी निवासी है। दोनों में पहले मित्रता थी, जो बाद में प्रेम संबंधों में तब्दील हो गई। मंगेश ने उससे शादी करने का वादा किया था। 11 नवंबर 2017 से 1 मार्च 2023 के बीच मंगेश ने विविध स्थानों पर ले जाकर उससे शारीरिक संबंध स्थापित किए। इन संबंधों के चलते पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो मंगेश ने पीड़िता को डरा-धमकाकर शादी से इनकार किया। इस बीच करीब एक डेढ़ महीने पहले मंगेश ने पारडसिंगा के मंदिर में चोरी छिपे किसी और लड़की से शादी कर ली। प्रेमी द्वारा दिए गए धोखे से आहत होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत करने पर प्रकरण दर्ज कर मंगेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद फिर उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।

Created On :   20 May 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story