नागपुर : मूनलाइट पर डीजीजीआई का छापा

नागपुर :  मूनलाइट पर डीजीजीआई का छापा
  • दस्तावेज जब्त, टैक्स में पाई गई अनियमितता
  • वस्तुु व सेवा कर चोरी का मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की नागपुर इकाई ने सीताबर्डी स्थित मूनलाइट फोटो स्टूडियो पर छापा मारा। इस दौरान टैक्स से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए। डीजीजीआई ने 2017 से टैक्स में अनियमितता पाई। जो रिटर्न फाइल की गई है, उसमें अनियमितता पाई गई। कुल मिलाकर यह वस्तुु व सेवा कर चोरी का मामला है। डीजीजीआई ने खरे टाउन स्थित स्टूडियो के संचालक के घर पर भी छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए हैं।

कम्प्यूटर जब्त : डीजीजीआई को मूनलाइट फोटो स्टूडियो द्वारा 2017 से टैक्स में अनियमितता करने की जानकारी खुफिया सिस्टम से पता चली। डीजीजीआई के एक सिस्टम द्वारा टैक्स चोरों के बारे में समय-समय पर जानकारी मिलती रहती है। विभाग ने पहले इस पर वर्क किया आैर टैक्स चोरी का पता चलने पर शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में एक साथ स्टूडियो व घर पर छापा मारा गया। दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर भी जब्त किया गया है। टैक्स चोरी संबंधी कुछ गड़बड़ियां कम्प्यूटर में मिलने की खबर है।

की गई पूछताछ : डीजीजीआई के अधिकारियों ने वर्मा बंधू से पूछताछ की। बताया गया कि स्टूडियो का कामकाज जो देखते हैं, वे बीमार होने से उनसे पूछताछ नहीं हो सकी। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार 2017 से रिकवरी निकाली जाएगी। यह रिकवरी लाखों रुपए में हो सकती है। डीजीजीआई लंबे समय से इसकी निगरानी में लगी थी।

Created On :   20 May 2023 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story