- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की...
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-अमरावती राजमार्ग पर बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे के दौरान चाकडोह फाटा के समीप हुए सड़क हादसे में घायल तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चमेली निवासी रोशन नीलकंठ सहारे (28), सुषमा उमेश वाघड़े (32) और प्रतीक्षा राजेंद्र वाघड़े (22) तीनों बाइक (एमएच-40, बीटी-9221) से चमेली से शिवा गांव किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। इस बीच चाकडोह फाटा पहुंचे और वहां से चाकडोह मोड़ से शिवा गांव की ओर जाने वाले पगडंडी मार्ग पर पहुंचने के लिए गाड़ी मोड़ते समय तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।
तीनों गंभीर रूप से घायलों को बाजारगांव के वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान की एंबुलेंस चालक प्रफुल्ल तातोड़े ने लोगों की मदद से नागपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान बारी-बारी सुषमा उमेश वाघड़े तथा प्रतीक्षा राजेंद्र वाघड़े व रोशन सहारे, तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोंढाली के प्रभारी थानेदार डाबेवार, हेड कांस्टेबल अब्दुल राजिक, उमेश पातुर्डे मौके पर पहुंचे और पंचनामा किया। कोंढाली पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच कोंढाली पुलिस कर रही है।
Created On :   18 May 2023 1:28 PM IST