- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- डीजल टैंक में धमाका, एक की मौत, 3...
डीजल टैंक में धमाका, एक की मौत, 3 घायल
- हादसे से कुछ समय के लिए मची अफरा-तफरी
- घायलों को फौरन पहुंचाया हास्पिटल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेल्डिंग करते समय गैरेज में धमाका हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि गैरेज संचालक सहित 3 लोग बुरी तरह झुलस गए। कामठी रोड पर ऑटोमोटिव चौक के पास एसएस. बॉडी वर्क, वेल्डिंग और फ्रेब्रिकेशन नामक गैरेज में हुए हादसे से कुछ समय के लिए अफरा-तफरीका माहौल रहा। हादसे की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और कपिल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
अस्पताल में भर्ती : जख्मियों में गैरेज संचालक सुखपाल सिंह चहाल (49) पांचपावली, सुखचंद सिंह बलविंदर सिंह गुल्लर (27), योगेश गणेश नत्के (34) कपिल नगर निवासी शामिल हैं, जबकि तकदीरराज सुखदेव कांबले (30) निवासी कपिल नगर की मौत हो गई है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टैंक के परखच्चे उड़े : कामठी रोड पर ऑटोमोटिव चौक से मानकापुर की तरफ जाने वाले रिंग रोड पर सुखपाल सिंह के एसएस बॉडी वर्क नामक गैरेज, फ्रेब्रिकेशन व वेल्डिंग की दुकान में ट्रक चालक सुखचंद सिंह अपने ट्रक की डीजल टैंक दुरुस्त करने के लिए गैरेज में पहुंचा था। दोपहर में करीब डेढ़ बजे तकदीरराज कटर से टैंक को काटने व वेल्डिंग करने का काम कर रहा था। बाकी लोग उसके आसपास बैठे हुए थे। तभी टैंक में जोरदार धमाका हुआ। टैंक भले ही खाली था, लेकिन वेल्डिंग करते समय टैंक में अचानक विस्फोट हो गया। इससे टैंक के परखच्चे उड़ गए और गैरेज में आग लग गई। चपेट में आने से तकदीरराज की मौत हो गई। अन्य 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
दहला परिसर : धमाका इतना तेज था कि परिसर दहल उठा। परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस बीच सूचना िमलते ही दमकल और संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसके पहले ही लोगों ने जान जोखिम में डालकर जख्मियों को बाहर निकाला और उन्हें समीप के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार जारी है।
Created On :   20 May 2023 3:52 PM IST