- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे...
रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे प्यास से व्याकुल वन्यजीव
- जंगलों के जलस्रोत सूख रहे
- जनता में दहशत व्याप्त
डिजिटल डेस्क, ब्यूरो चंद्रपुर । जिले में बढ़ते तापमान की वजह से चंद्रपुर वासी हलाकान हो रहे हैं। तापमान अधिक होने की वजह से जंगलों के जलस्रोतों का पानी सूख रहा है। इसका असर वन्यजीवों पर पड़ रहा है। इसलिए अब जंगली पशु अपनी प्यास बुझाने के लिए रिहायशी बस्ती की ओर आ रहे हैं। इसी प्रकार घुग्घुस धानोरा मार्ग के एक फार्महाउस में प्यासे नीलगाय का झुंड पहुंचा और अपनी प्यास बुझायी। इन दिनों जिला भीषण गर्मी से जिला झुलस रहा है। इससे आम नागरिकों के साथ वन्यजीव भी परेशान हैं। समीप के ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में बाघ, तेंदुआ, भालू के अलावा अनेक प्राजाति के अन्य पशु भी हैं किंतु जंगल के अनेक जलस्रोत आज की तारीख में सूख चुके हैं। कुछ पर हिंसक पशुओं ने कब्जा कर रखा है। ऐसे में हिरण, नीलगाय जैसे घास पत्ती खाने वाले पशुओें को पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में फार्म हाउस में प्यास बुणने आए नीलगाय के झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पूरा का पूरा झुंड पानी पीने के लिए पहुंचा है।
Created On :   23 May 2023 3:15 PM IST