44 हुए स्वस्थ, वहीं 15 नये मरीज मिलें 308 एक्टिव केस!

44 become healthy, 15 new patients get 308 active cases!
44 हुए स्वस्थ, वहीं 15 नये मरीज मिलें 308 एक्टिव केस!
44 हुए स्वस्थ, वहीं 15 नये मरीज मिलें 308 एक्टिव केस!

डिजिटल डेस्क | सिवनी जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहें हैं। जिलें में एक्टिव केस की संख्या लगतार घट रही हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार 28 मई को कुल 44 कोरोना मरीज स्वस्थ हुये हैं, वही 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।

जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 107850 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 6653 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं।

जिनमें मरीज पूरी तरह 6317 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 308 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 287 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।

Created On :   29 May 2021 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story