- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मझौली में आयोजित रोजगार मेला में 56...
मझौली में आयोजित रोजगार मेला में 56 आवेदकों को मिला रोजगार!
By - Bhaskar Hindi |10 March 2021 10:49 AM IST
मझौली में आयोजित रोजगार मेला में 56 आवेदकों को मिला रोजगार!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला रोजगार कार्यालय एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले के अंतर्गत जनपद पंचायत मझौली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता वाले कुल 146 आवेदकों का पंजीयन किया गया। मेले में उपस्थित कुल निजी क्षेत्र की 05 कंपनियों द्वारा 146 आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुये कुल 56 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।
बुधवार 10 मार्च को ग्राम पंचायत पनागर में रोजगार मेला का आयोजन प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा।
Created On :   10 March 2021 3:35 PM IST
Next Story