923 व्यक्तियों से वसूला गया 91 हजार रुपये का जुर्माना!

A fine of Rs 91 thousand was collected from 923 persons!
923 व्यक्तियों से वसूला गया 91 हजार रुपये का जुर्माना!
923 व्यक्तियों से वसूला गया 91 हजार रुपये का जुर्माना!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन न करने पर 923 व्यक्तियों से 91 हजार 050 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 792 व्यक्तियों से 79 हजार 350 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 200 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 10 व्यक्तियों से 900 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

Created On :   3 July 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story