- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपर कलेक्टर ने किया यूथ हॉस्टल में...
अपर कलेक्टर ने किया यूथ हॉस्टल में हुये जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप स्थित यूथ हॉस्टल भवन में कराये गये जीर्णोद्धार के कार्यों का आज शुक्रवार को अपर कलेक्टर राजेश बाथम ने निरीक्षण किया। इस दौरान श्री बाथम ने यूथ हॉस्टल प्रबंधन समिति की बैठक भी ली तथा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां किये गये जीर्णोद्धार के कार्यों का विस्तार से ब्यौरा लिया। प्रबंधन समिति की बैठक में वाटर कूलर एवं मुख्य द्वार पर काउ, केचर लगाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। यूथ हॉस्टल की आय बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
अपर कलेक्टर श्री बाथम ने कहा कि सभी विभागों को यूथ हॉस्टल का आवासीय एवं प्रशिक्षण के लिये इस्तेमाल करने पत्र भेजा जाये। उन्होंने जीर्णोद्धार के दौरान अनुपयोगी सामग्री को कण्डम घोषित कर नीलामी करने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण शिवेन्द्र सिंह, यूथ हॉस्टल के प्रबंधक रमेश परिवार, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी प्रणीत सांगवीकर, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन आनंद राणा, श्री निशांत सहित यूथ हॉस्टल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
Created On :   4 Dec 2021 5:38 PM IST