- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केयर बाय कलेक्टर की पहल पर अन्ध मूक...
केयर बाय कलेक्टर की पहल पर अन्ध मूक चौराहे के प्रवेश द्वार पर खतरनाक तरीके से लटकी लोहे की प्लेट हटाई गई!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर शासकीय अंध मूक विद्यालय के सामने बने भेडाघाट बायपास चौराहे पर बने प्रवेश द्वार पर लटक रही लोहे की प्लेट को केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स नम्बर पर मिली शिकायत के बाद तत्काल हटा दिया गया ।
खतरनाक ढंग से लटक रही इस प्लेट से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और किसी की भी जान को खतरा हो सकता था ।
क्षेत्रीय निवासी प्रवीण सरवटे ने केयर बाय कलेक्टर के व्हाट्स नंबर 7587970500 पर मैसेज कर इस प्लेट को अलग करने की मांग की । सन्देश पर कलेक्टर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने तुरन्त संज्ञान लिया और नगर निगम उपायुक्त एकता अग्रवाल को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिये ।
मैसेज मिलते ही श्रीमती अग्रवाल स्टॉफ को लेकर स्थल पर पहुंच कर टूटी हुई प्लेट को अलग किया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली ।प्रवीण सरवटे ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया
Created On :   2 Aug 2021 1:07 PM IST