बलरामपुर : जिले के 28 समितियों में 13877.8 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बलरामपुर : जिले के 28 समितियों में 13877.8 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण

डिजिटल डेस्क, बलरामपुर 23 जुलाई 2020 कृषकों के लिए खरीफ वर्ष 2020 में 13877.8 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण जिले के 28 समिति केन्द्रों में किया गया है। कृषकों के लिए आगामी खरीफ मौसम में खेतों में उपयोग करने हेतु रासायनिक खाद यूरिया 5417 मेट्रिक टन, डीएपी 4044.3 मेट्रिक टन, एस.एस.पी. 492.9 मेट्रिक टन, एम.ओ.पी. 51 मेट्रिक टन, इफ्को 3872.6 मेट्रिक टन का भण्डारण कर लिया गया है। जिले में अब तक कृषकों द्वारा 12206 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव किया जा चुका है। विकासखण्ड बलरामपुर के सहकारी समिति बलरामपुर में 305 मेट्रिक टन यूरिया, 57.0 मेट्रिक टन डीएपी, 8.2 मेट्रिक टन एस.एस.पी., 286 मेट्रिक टन इफ्को, तातापानी में 115.6 मेट्रिक टन यूरिया, 95 मेट्रिक टन डीएपी, 10.7 मेट्रिक टन एस.एस.पी., 180 मेट्रिक टन इफ्को, पस्ता में 259.6 मेट्रिक टन यूरिया, 65 मेट्रिक टन डीएपी, 194 मेट्रिक टन इफ्को, कपिलदेवपुर में 187.2 मेट्रिक टन यूरिया, 218 मेट्रिक टन डीएपी, 30 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के सहकारी समिति के भवंरमाल 311.5 मेट्रिक टन यूरिया, 104.9 मेट्रिक टन डीएपी, 5 मेट्रिक टन एस.एस.पी, 179 मेट्रिक टन इफ्को, त्रिकुण्डा में 253.2 मेट्रिक टन यूरिया, 350 मेट्रिक टन डीएपी, 60.2 मेट्रिक टन इफ्को, रामचन्द्रपुर में 104.5 मेट्रिक टन यूरिया, 60.5 मेट्रिक टन डीएपी, 30 मेट्रिक टन एस.एस.पी, 97.8 मेट्रिक टन इफ्को, कामेश्वरनगर में 122.3 मेट्रिक टन यूरिया, 61 मेट्रिक टन डीएपी, 106 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड राजपुर के सहकारी समिति राजपुर में 287 मेट्रिक टन यूरिया, 94.5 मेट्रिक टन डीएपी, 10.2 मेट्रिक टन एसएसपी, 300 मेट्रिक टन इफ्को, बरियों में 255.7 मेट्रिक टन यूरिया, 242 मेट्रिक टन डीएपी, 162.4 मेट्रिक टन इफ्को, धंधापुर में 252.2 मेट्रिक टन यूरिया, 241.8 मेट्रिक टन डीएपी, 81.1 मेट्रिक टन एसएसपी, 5 मेट्रिक टन एमओपी, 195.6 मेट्रिक टन इफ्को, गोपालपुर में 134.7 मेट्रिक टन यूरिया, 140 मेट्रिक टन डीएपी, 7.0 मेट्रिक टन एस.एस.पी, 236.7 मेट्रिक टन इफ्को तथा सेवारी में 332.6 मेट्रिक टन यूरिया, 328 मेट्रिक टन डीएपी, 40 मेट्रिक टन एस.एस.पी., 2 मेट्रिक टन एमओपी, 150 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के सहकारी समिति जमड़ी में 300.1 मेट्रिक टन यूरिया, 358 मेट्रिक टन डीएपी, 27.8 मेट्रिक टन एसएसपी, 10 मेट्रिक टन एमओपी, 102.4 मेट्रिक टन इफ्को, भरतपुर 68.5 मेट्रिक टन यूरिया, 98 मेट्रिक टन डीएपी, 20.6 मेट्रिक टन एसएसपी, 8.4 मेट्रिक टन इफ्को, डीपाडीह में 139 मेट्रिक टन यूरिया, 140.7 मेट्रिक टन डीएपी, 0.5 मेट्रिक टन इफ्को, रेहड़ा में 63 मेट्रिक टन यूरिया, 28 मेट्रिक टन डीएपी, 53 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड कुसमी के सहकारी समिति कुसमी में 170.5 मेट्रिक टन यूरिया, 292.9 मेट्रिक टन डीएपी, 100 मेट्रिक टन एसएसपी, 34 मेट्रिक टन एमओपी, 101 मेट्रिक टन इफ्को, सामरी में 118.5 मेट्रिक टन यूरिया, 125.7 मेट्रिक टन डीएपी, 2 मेट्रिक टन एस.एस.पी., 95 मेट्रिक टन इफ्को, चांदो में 184 मेट्रिक टन यूरिया, 57 मेट्रिक टन डीएपी, 80.3 मेट्रिक टन एसएसपी, 58 मेट्रिक टन इफ्को, भुलसीकला में 247.8 मेट्रिक टन यूरिया, 77.5 मेट्रिक टन डीएपी, 68.5 मेट्रिक टन एसएसपी, 264 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड वाड्रफनगर के सहकारी समिति विरेन्द्रनगर में 186.3 मेट्रिक टन यूरिया, 120 मेट्रिक टन डीएपी, 200 मेट्रिक टन इफ्को, वाड्रफनगर में 250.1 मेट्रिक टन यूरिया, 62 मेट्रिक टन डीएपी, 223.5 मेट्रिक टन इफ्को, बरतीकला में 91.7 मेट्रिक टन यूरिया, 233.8 मेट्रिक टन डीएपी, 188.7 मेट्रिक टन इफ्को, चलगली (डोंगरो) 165.2 मेट्रिक टन यूरिया, 196.9 मेट्रिक टन डीएपी, 28 मेट्रिक टन इफ्को, रामनगर में 203 मेट्रिक टन यूरिया, 96 मेट्रिक टन डीएपी, 126.7 मेट्रिक टन इफ्को, रघुनाथनगर में 231.7 मेट्रिक यूरिया, 91.9 मेट्रिक टन डीएपी, 176.9 मेट्रिक टन इफ्को, तथा सहकारी समिति बलंगी में 76.7 मेट्रिक टन यूरिया, 5.5 मेट्रिक टन डीएपी, 1.6 मेट्रिक टन एसएसपी 68.6 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। कृषकों द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के सहकारी समितियों से 1694.3 मेट्रिक टन, रामचन्द्रपुर के सहकारी समितियों से 1546.8 मेट्रिक टन, राजपुर के सहकारी समितियों से 3244.8 मेट्रिक टन, शंकरगढ़ के सहकारी समितियों में 1129.2 कुसमी के सहकारी समितियों से 1836 मेट्रिक टन तथा वाड्रफनगर के सहकारी समितियों में 2744.9 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव किया गया है। समाचार क्रमांक 527/

Created On :   24 July 2020 9:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story