आमजन को जनहितैषी व हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करें – कलेक्टर श्री शर्मा!

Benefit the general public from public friendly and beneficiary oriented schemes – Collector Mr. Sharma!
आमजन को जनहितैषी व हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करें – कलेक्टर श्री शर्मा!
कलेक्टर श्री शर्मा! आमजन को जनहितैषी व हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करें – कलेक्टर श्री शर्मा!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, श्री शेर सिंह मीणा व सुश्री बिमलेश पन्द्रो सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने सीएम हेल्प लाइन के साथ अन्य लंबित प्रकरणों का विभागवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से कर जिले का रैंकिंग सुधारें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण बिना अटेंड किये उच्च स्तर पर न जाये इसलिये उन्हे एल-वन स्तर पर ही संतुष्टि के साथ निराकृत करें। समस्याओं के निराकरण करते समय उचित उत्तर दे, भविष्यात्मक उत्तर न दे। इसके साथ ही 100 दिनों से अधिक के लंबित प्रकरण व जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जबाव समय सीमा में देने के निर्देश दिये साथ ही यह कहा कि अगले सप्ताह तक लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के वेतनवृद्धि रोक दी जायेगी।

कलेक्टर श्री शर्मा ने विशेष रूप से कहा कि जनता से जुड़े विषयों को प्राथमिकता से निराकरण करे, कोई महत्वपूर्ण चीजें छूटे नहीं। जनहितैषी कार्यों व हितग्राही मूलक योजनाओं पर फोकस करने बल देते हुये आर.सी.एम.एस. में समय सीमा से बाहर ही चुके प्रकरणों के निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिये। बैठक में लंबित पत्रों के साथ ज्वलंत विषयों पर चर्चा कर कहा कि मूंग खरीदी के लिये एस.एम.एस. दें, वहीं बचे हुये किसानों के मूंग का क्रॉस चेंकिंग भी करे। इस दौरान मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजनाओं की समीक्षा कर कहा कि अनुकंपा नियुक्ति व कोविड बाल सेवा योजना में प्रगति लाये। उन्होंने सभी अधिकारी से कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता का देहांत हो चुका है और यदि आपके संज्ञान में यह बात है तो तत्काल महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सूचित करे ताकि वे इन्हे योजना से लाभांवित कर सके। इस दिशा में सिर्फ अधिकारी ही नहीं बल्कि स्वयं सेवी संगठन, नगर निगम या आमजन भी इसकी सूचना दे सकते है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बरसात के मौसम में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के साथ उसका डाक्यूमेंशन भी करने के निर्देश दिये।

आंगनवाडियों में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था के साथ पानी के निकासी पर भी ध्यान देने को कहा। रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में कार्य करने के साथ ही रोजगार मेला का आयोजन करने, स्ट्रीट वेंडर्स को लाभांवित, मनरेगा में प्रगति, राइस मिलिंग व खाद्यान्न उठाव ऑक्सीजन प्लांट, वैक्सीनेशन में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बिजली बंद होने के कारण यदि अस्पताल में किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। अंतर्विभागीय विषयों पर चर्चा के दौरान डी.पी.सी. ने बताया कि प्राथमिक शाला माढ़ोताल में घर बनाने की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर ने एस.डी.एम. श्री नम: शिवाय अरजरिया को निर्देशित किया कि तत्काल इन प्रकरण को देखें। लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने बार-बार सभी अधिकारियों से कहा कि आमजन को जनहितैषी व हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करें तथा इसमें जुड़े समस्याओं को तत्काल निराकरण करें और विभागीय उपलब्धियों को पब्लिक डोमेने में लाये। लंबित पत्रों के बाद लोगों की सुनीं समस्याएँ – कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा लंबित पत्रों के समीक्षा के बाद अपने चेम्बर में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों से मिलकर उनकी समस्यायें सुनीं और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता व तत्परता से निराकरण करें।

Created On :   10 Aug 2021 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story