प्रदेश भर में आयोजित हुआ रक्तदान महाशिविर तीन हजार यूनिट ब्लड हुआ संग्रहित!

Blood Donation Maha Shivir organized across the state, three thousand units of blood collected!
प्रदेश भर में आयोजित हुआ रक्तदान महाशिविर तीन हजार यूनिट ब्लड हुआ संग्रहित!
प्रदेश भर में आयोजित हुआ रक्तदान महाशिविर तीन हजार यूनिट ब्लड हुआ संग्रहित!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद रफीक के मार्गदर्शन में आज शनिवार को प्रदेश में रक्तदान का अभियान संचालित किया गया। शिविर का शुभारंभ कार्यपालक अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से किया गया। रक्तदान अभियान के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिले एवं तहसील स्तर के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा रक्तदान शिविर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, एन.जी.ओ. द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति की युगल खण्डपीठ द्वारा प्रदेश के 112 ब्लड बैंकों में 5600 यूनिट की आवश्यकता के विरूद्ध केवल 3600 यूनिट ब्लड की उपलब्धता को विचार में लेते हुए यह अपेक्षा की गई थी कि संबंधित विभागों द्वारा ब्लड डोनेशन के लिये शिविर आयोजित करते हुए अधिक से अधिक लोगों के स्वैच्छिक सहयोग से प्रदेश में ब्लड बैंक में ब्लड की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जाये।

उच्च न्यायालय के निर्देश के तारतम्य में प्रदेश के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष के मार्गदर्शन में प्रत्येक स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और सायं 6 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 3000 यूनिट ब्लड प्रदेष के ब्लड बैंको को प्रदान किया जा चुका है। मात्र एक दिवस में अत्यधिक मात्रा में रक्त का संग्रहण किया जाना निश्चित रूप से समाज में मानवता की भावना विद्यमान होने और लोगों द्वारा प्रत्येक स्तर पर सहयोग करने की इच्छा होने को दर्शित करता है। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा जनसामान्य से यह अपील की गई कि अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में सहभागिता सुनिश्चित कर जनकल्याण में सहयोग प्रदान करें।

राज्य प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह द्वारा रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त विभागों में समन्वय स्थापित किया गया। श्री डी.के. पालीवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर द्वारा रक्तदान शिविर के रोडमैप के बारे में जानकारी दी। उद्घाटन के दौरान स्वैच्छिक रक्तदाता श्री दीपक शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, गुना द्वारा विगत 17 वर्षो से 40 बार रक्तदान करने के लिये मिली प्रेरणा के बारे में जानकारी दी तथा डॉ. जे. विजयकुमार, संचालक स्वास्थ्य सेवायें भोपाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आयोजित रक्तदान शिविरों में न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पुलिसबल, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं आमजन द्वारा रक्तदान किया गया। उक्त प्रयास से म.प्र. के ब्लड बैंको में रक्त यूनिट की कमी को पूरा किया जा सका। रक्तदान के पश्चात् रक्तदाताओं को चिकित्सालयों द्वारा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रदेश के समस्त युवाओं से यह अपील की है कि रक्त दान अभियान में वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों और रक्त दान कर दूसरों का जीवन बचाने में सहयोग करे।

Created On :   28 Jun 2021 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story