कैमोर पुलिस ने एसीसी कैमोर सीमेंट वर्क्स के साथ मिलकर खलवारा ग्राम में बांटा निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री (कोरोना वॉलेन्टियर्स स्टोरी)!

कैमोर पुलिस ने एसीसी कैमोर सीमेंट वर्क्स के साथ मिलकर खलवारा ग्राम में बांटा निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री (कोरोना वॉलेन्टियर्स स्टोरी)!
कैमोर पुलिस ने एसीसी कैमोर सीमेंट वर्क्स के साथ मिलकर खलवारा ग्राम में बांटा निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री (कोरोना वॉलेन्टियर्स स्टोरी)!

डिजिटल डेस्क | कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा कटनी जिले में कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से लॉकडाउन को झेल रहे निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को घर तक निशुल्क खाद्यान्न सामग्री पहुंचाए जाने के लिए ऑपरेशन संबल शुरू कराया गया है। कटनी पुलिस की सामुदायिक सेवा की संबल योजना के अंतर्गत कैमोर टी.आई. अरविंद जैन ने रविवार को एसीसी ट्रस्ट कैमोर के साथ मिलकर खलवारा ग्राम में करीब 100 निर्धन एवं जरूरतमंद खलवारा ग्रामवासियों को खाद्य सामग्री निशुल्क वितरित की।

उल्लेखनीय है कि खाद्यान्न सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधिवत स्टॉल लगाकर ग्राम वासियों और निर्धनों को सम्मान देते हुए किया गया, जिसकी संपूर्ण क्षेत्र में सराहना की जा रही है। एसीसी प्लांट डायरेक्टर के.आर. रेड्डी के मार्गदर्शन व एचआर हेड एच. पी. सिंह के निर्देशन में एसीसी सी.एस.आर. हेड एनेट विश्वास, एसीसी चीफ सिक्योरिटी अधिकारी नीरज सिंह और एसीसी ट्रस्ट टीम के सदस्यों के साथ टीआई कैमोर अरविंद जैन, उपनिरीक्षक अनिल पांडे, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, आरक्षक सनिल, अचल, शिव के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

इस दौरान एसीसी कैमोर के द्वारा इसी आयोजन के दौरान खलवारा गांव में सैनिटाइजेशन भी कराया गया और एक सामुदायिक सेवा वाहन जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूकता चित्रण है, उसे प्रचार-प्रसार के रूप में उपयोग में लाया गया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में आगे भी पुलिस थाना कैमोर एवं एसीसी कैमोर कंपनी के द्वारा संयुक्त प्रयास कर जरूरतमंद और निर्धनों की मदद जारी रखी जाएगी।

Created On :   18 May 2021 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story