- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केयर बाय कलेक्टर ने वापिस दिलवाई...
केयर बाय कलेक्टर ने वापिस दिलवाई नौकरी आवेदक ने कलेक्टर का जताया आभार व्यक्त!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर सर मुझे जॉब से निकाल दिया गया है, मैं कठोन्दा प्लांट द्वारा किये जा रहे कचरा संग्रहण कार्य में सुपरवाइजर का कार्य करता था। कृपा कर के फोन पर उन्हें बोल दीजिए ताकि वह मुझे फिर से काम पर रख लें। मैं बहुत परेशान हूँ, मेरा आय का कोई अन्य जरिया नहीं है। मेरे घर में मेरी पत्नी के साथ छोटी बच्ची है जिसका लालन पालन और पोषण की जिम्मेदारी मेरे ऊपर ही है। प्लीज़ मेरी मदद कर दीजिये में पूरी लाइफ आपका अहसान मानूंगा।
केयर बॉय कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 75879 70500 पर आये आनंद नगर आधारताल निवासी मोहम्मद इमरान के इस मैसेज को पढ़ते ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कठोंदा प्लांट के हेड को निर्देश दिया कि अभी जो नौकरी कर रहे हैं उन्हें ना निकाला जाये। अभी करोना कॉल का समय चल रहा है ऐसे समय किसी का रोजगार, नौकरी आदि प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
कोई बेरोजगार या नौकरी के अभाव में परेशान नहीं होना चाहिए। कलेक्टर का निर्देश पाकर कठोन्दा प्लांट के हेड ने तुरंत इसका पालन करते हुए शिकायतकर्ता इमरान को नौकरी पर वापस रख लिया। नौकरी पाकर इमरान खुशी से झूम उठा। उसने कलेक्टर श्री शर्मा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपके त्वरित एक्शन से मुझे अपनी जॉब वापस मिल गई है हम दुआ करेंगे आप हमेशा तरक्की के शिखर पर हों, गॉड आपको हमेशा खुश रखे।
Created On :   1 Dec 2021 5:08 PM IST