- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निजी स्कूल में प्रवेश हेतु द्वितीय...
निजी स्कूल में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की लॉटरी हेतु च्वाइस अपडेट 4 अगस्त से अब 25 अगस्त तक ले सकेंगे आर.टी.ई. के तहत निजी स्कूल में प्रवेश!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में प्रथम चरण की लॉटरी के बाद शेष रिक्त सीटो पर आवंटन हेतु द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से 25 अगस्त तक निजी स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के लिये पंजीकृत आवेदक द्वितीय चरण की लॉटरी हेतु 4 से 11 अगस्त तक स्कूल की च्वाइस अपडेट कर सकते हैं। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू ने प्रदेश के सभी जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया है कि सत्र 2021-22 के लिये वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करायें।
इसके लिये राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 4 से 11 अगस्त तक पंजीकृत आवेदक द्वारा द्वितीय चरण की लॉटरी हेतु स्कूल की च्वाइस को अपडेट करना है। 14 अगस्त तक ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल का आवंटन किया जायेगा। आवंटन के पश्चात् 16 से 25 अगस्त तक आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त करना एवं संबंधित स्कूल द्वारा एडमीशन रिपोर्टिंग करनी होगी। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन आवेदन में स्कूलों की च्वाइस अपडेट करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुसार नवीन आवेदन दर्ज करने का विकल्प नहीं होगा अर्थात जिन आवेदकों ने सत्र 2021-22 हेतु पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है तथा सत्यापन केन्द्र पर जाकर मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराया था एवं सत्यापन उपरांत पात्र हुये है।
केवल वही आवेदक द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया में स्कूल की च्वाइस अपडेट करने हेतु पात्र होंगे। आवेदन में केवल स्कूल की च्वाइस ही परिवर्तित की जा सकेगी। सत्यापन उपरांत पात्र पाये गये आवेदन जिन्हे प्रथम चरण में कोई स्कूल आवंटित नहीं हुआ है किन्तु उनके द्वारा आवंटित स्कूल में नि:शुल्क प्रवेश नहीं लिया है वह द्वितीय चरण में सम्मिलित होने हेतु स्कूल की च्वाइस अपडेट कर आवेदन अद्यतन कर सकेंगे। कोविड-19 के कारण अथवा अन्य किसी परिस्थितियों के कारण कुछ स्कूलों द्वारा स्कूल का संचालन बंद कर दिया है अथवा किसी अल्प संख्यक स्कूल है आवंटन हुआ है जिसमें प्रथम चरण में आवंटन हुआ है उन स्कूलों में आवंटित छात्र हितों को ध्यान में रखते हुये द्वितीय चरण में अन्य स्कूल चुनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है ताकि उन्हे द्वितीय चरण में अन्य उनकी पसंद के स्कूल के आवंटन का अवसर प्राप्त हो सके।
Created On :   2 Aug 2021 1:07 PM IST