औरंगाबाद में कोरोना काबू से बाहर , पिछले 84 घंटों में 736 मरीज मिले, 27 की मौत

Corona out of control in Aurangabad, 736 patients found in last 84 hours, 27 killed
औरंगाबाद में कोरोना काबू से बाहर , पिछले 84 घंटों में 736 मरीज मिले, 27 की मौत
औरंगाबाद में कोरोना काबू से बाहर , पिछले 84 घंटों में 736 मरीज मिले, 27 की मौत

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर में कहर बरपा रहा कोरोना संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों पर भी बरसने लगा है। इससे संक्रमितों और कोरोना से मृतकों का आंकड़ा भी तेजी के साथ बढ़ने से प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले 84 घंटे में औरंगाबाद शहर, जिला-परिसर में 736 नए काेरोना संक्रमित मिल चुके हैं तथा 27 मरीजों की बलि चढ़ गई है। इसमें गुरुवार को सुबह पहली बार रिकार्ड 230 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले बुधवार को 200 रोगी मिले थे तथा 12 लोगों की मौत हो गई थी।

 मंगलवार को 180 संक्रमित मिले और चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जबकि साेमवार को 126 नए रोगी मिले थे तथा 11 लोगों ने जान गंवाई थी। गुुरुवार तक जिले में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4266 पहुंच गई है। इनमें से 2217 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। 218 लोगों की उपचार के दौरान मृत्यू हाे चुकी है। इस समय 1831 कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है। गुरुवार को मिले 230 नए संक्रमितों में मनपा क्षेत्र के अंतर्गत 124 तथा ग्रामीण भाग में 106 रोगी मिले हैं। इनमें 77 महिलाएं एवं 153 पुरुष शामिल हैं।

Created On :   25 Jun 2020 9:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story