’कोविड -19 योद्धा कल्याण योजना 31 मई तक जारी रहेगी’ ’राज्य शासन ने आदेश जारी किए’!

Covid-19 Yoddha Kalyan Yojana to continue till May 31 State Government orders issued!
’कोविड -19 योद्धा कल्याण योजना 31 मई तक जारी रहेगी’ ’राज्य शासन ने आदेश जारी किए’!
’कोविड -19 योद्धा कल्याण योजना 31 मई तक जारी रहेगी’ ’राज्य शासन ने आदेश जारी किए’!

डिजिटल डेस्क | सिवनी प्रमख सचिव, म.प्र . शासन, राजस्व श्री मनीष रस्तोगी ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री कोविड -19 योद्धा कल्याण योजना 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 की अवधि में लागू की जाए।

जारी निर्देश में कहा गया है कि राजस्व विभाग का पत्र क्रमांक 1057 दिनांक 26 सितम्बर, 2020 के माध्यम से "मुख्यमंत्री कोविड -19 योद्धा कल्याण योजना" के संशोधित दिशा - निर्देश जारी किये गये थे, जिसके अनुसार उक्त योजना की अवधि 31 अक्टूबर, 2020 तक निर्धारित थी।

वर्तमान में कोविड -19 के संक्रमण की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उक्त योजना 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 ( 02 माह ) तक की अवधि में पुन रू लागू की जाती है।

योजना का क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें।

Created On :   13 April 2021 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story