किसानों के भारत बंद के समर्थन में नागपुर में प्रदर्शन

Demonstration in Nagpur in support of Bharat Bandh of farmers
 किसानों के भारत बंद के समर्थन में नागपुर में प्रदर्शन
 किसानों के भारत बंद के समर्थन में नागपुर में प्रदर्शन
हाईलाइट
  • ​​​​​​​कलमना मंडी सहित बाजारों में समर्थन
  • लेकिन बंद नहीं  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसानों के भारत बंद को नागपुर में विविध संगठनों ने समर्थन दिया है। बाबा बुढाजी नगर गुरुद्वारा कमेटी और ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस कमेटी की नागपुर इकाई शहर यूनिटी ट्रकर्स एसोसिएशन के बैनर तले ऑटोमोटिव चौक पर भव्य धरना प्रदर्शन कर बंद को समर्थन दिया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र की नीतियों का विरोध कर कृषि कानून रद्द करने की मांग कर रहे थे। चौक पर भव्य मंच बनाकर गुरुद्वारा कमेटी और ट्रकर्स एसोसिएशन के नेताओं ने अपने भाषण में कृषि कानून को काला कानून बताकर केंद्र सरकार का निषेध किया।

प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर अनेक धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने भी हाजरी लगाई। कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना, बसपा, आम आदमी पार्टी सहित अनेक संगठनों के नेताओं ने पहुंचकर अपना समर्थन जताया। कलमना मंडी, कॉटन मार्केट में किसानों की मांग को समर्थन दिया गया, लेकिन बाजार में इसका कोई असर नहीं दिखा। वे रोजाना की तरह शुरू थे। हालांकि बंद को देखते हुए पुलिस का शहर में तगड़ा बंदोबस्त दिखा।

 

Created On :   8 Dec 2020 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story