मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा हेतु दिनवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तय कलेक्टर श्री शर्मा ने जारी किया आदेश!

Executive magistrate fixed day wise for death statement, autopsy and Panchnama, Collector Sharma issued order!
मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा हेतु दिनवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तय कलेक्टर श्री शर्मा ने जारी किया आदेश!
जारी किया आदेश! मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा हेतु दिनवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तय कलेक्टर श्री शर्मा ने जारी किया आदेश!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर नगर के थाना क्षेत्रों से संबंधित मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा कराने के लिए पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए आज गुरूवार को नए सिरे से संशोधित आदेश जारी कर दिनवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तैनाती किया है। जारी आदेश के अनुसार सोमवार को नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेन्द्र शुक्ला, मंगलवार को नायब तहसीलदार कैण्ट सुरेश सोनी, बुधवार को नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल तथा गुरुवार को नायब तहसीलदार रांझी नीरज तखरया और शुक्रवार को नायब तहसीलदार पनागर सारिका रावत मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा से संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व निभायेंगे। आदेश में दिनवार प्रथम एवं द्वितीय लिंक अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।

अक्टूबर माह के लिए प्रथम शनिवार को नायब तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला और प्रथम रविवार को सुरेश सोनी नायब तहसीलदार, द्वितीय शनिवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार, द्वितीय रविवार को नायब तहसीलदार नीरज तखरया, तृतीय शनिवार को सारिका रावत नायब तहसीलदार, तृतीय रविवार को राजेन्द्र शुक्ला नायब तहसीलदार, चतुर्थ शनिवार को सुरेश सोनी नायब तहसीलदार, चतुर्थ रविवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार अधारताल की और पंचम शनिवार को नायब तहसीलदार सारिका रावत की डियुटी रहेगी।

वहीं नवम्बर माह के लिए प्रथम शनिवार को राजेन्द्र शुक्ला नायब तहसीलदार गोरखपुर, प्रथम रविवार को सुरेश सोनी नायब तहसीलदार कैण्ट, द्वितीय शनिवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार अधारताल, द्वितीय रविवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार रांझी, तृतीय शनिवार को सारिका रावत नायब तहसीलदार पनागर, तृतीय रविवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार गोरखपुर, चतुर्थ शनिवार को सुरेश सोनी नायब तहसीलदार कैण्ट, चतुर्थ रविवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार अधारताल की डियुटी लगाई गई है।

जबकि माह दिसम्बर के लिए प्रथम शनिवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार, रांझी, प्रथम रविवार को सारिका रावत नायब तहसीलदार पनागर, द्वितीय शनिवार को राजेन्द्र शुक्ला नायब तहसीलदार गोरखपुर, द्वितीय रविवार को सुरेश सोनी नायब तहसीलदार कैण्ट, तृतीय शनिवार को संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार अधारताल, तृतीय रविवार को नीरज तखरया नायब तहसीलदार रांझी, चतुर्थ शनिवार को सारिका रावत नायब तहसीलदार पनागर और चतुर्थ रविवार को राजेन्द्र शुक्ला नायब तहसीलदार गोरखपुर की डियुटी लगाई गई है।

Created On :   1 Oct 2021 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story