ग्राम चॉंदमारी में बच्चों का वजन लेने के साथ दी गई स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सलाह!

Health and nutritional advice given along with taking the weight of children in village Chandmari!
ग्राम चॉंदमारी में बच्चों का वजन लेने के साथ दी गई स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सलाह!
ग्राम चॉंदमारी में बच्चों का वजन लेने के साथ दी गई स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सलाह!

डिजिटल डेस्क | पन्ना महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक अरुण प्रताप सिंह निरंजन ने अपनी निगरानी में पर्यवेक्षक श्रीमति ज्योत्सना श्रीवास्तव के साथ ग्राम चॉंदमारी में बच्चों के घर जाकर उनका वजन किया गया। इस क्रम में बालक करन और अर्जुन पिता लोकेन्द्र आदिवासी, बालिका राधा पिता बद्री गौंड, बालक अनिकेष पिता रज्जू गौंड तथा बालक सत्यम गौंड पिता रज्जू गौंड का वजन उनके घर जाकर किया गया।

बालकों के माता-पिता को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी दी गई उन्हें बच्चों की देखभाल, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता संबंधी सलाह दी गई। सहायक संचालक द्वारा पर्यवक्षक को आज ही शेष अन्य बच्चों का वजन कराने हेतु निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सतेन्द्र द्विवेदी द्वारा 14 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

बालक रोहित पिता लक्षण गौंड जिसका ऐक्स-रे महिला बाल विकास विभाग द्वारा पन्ना ले जाकर कराया था के संबंध में डॉक्टर ने सर्दी के कारण बालक को पन्ना अस्पताल ले जाने हेतु , बालिका राधा पिता बद्री गौंड के माथे पर काला स्पॉट होने के कारण उनके परिजनों को रीवा मेडिकल कॉलेज ले जाने हेतु तथा बालक योगेश माता कविता आदिवासी को सर्दी-जुखाम के कारण पन्ना अस्पताल ले जाने हेतु परिवार जनों को परामर्ष दिया गया।

Created On :   28 July 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story