- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना की तीसरी लहर आने की जताई जा...
कोरोना की तीसरी लहर आने की जताई जा रही आशंकाओं को देखते हुये कलेक्टर ने नागरिकों से की सभी जरूरी सावधानियॉं बरतने की अपील!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर अफ्रीकी एवं यूरोपीय देशों में पाये गये कोरोना वायरस के नये वेरियेंट की वजह से तीसरी लहर आने की जताई जा रही आशंकाओं को देखते हुये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से सभी जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह किया है। श्री शर्मा ने कहा है कि जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नये प्रकरण आना काफी कम हो गये है लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जबलपुर जिले के निवासी कोरोना की दूसरी लहर की विभिषिका देख चुके है। पुन: ऐसी परिस्थितियॉं निर्मित न हो इसके लिये सभी को बेहद सतर्क और सावधान रहना होगा।
मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने या साबुन से धोने को आदत बना लेना होगा। श्री शर्मा ने वैक्सीन को कोरोना के संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय बताते हुये कहा कि हर व्यक्ति न केवल खुद वैक्सीन की दोनों डोज लगवायें बल्कि दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। उन्होंने कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा के लिये वैक्सीन की दूसरी डोज को अनिवार्य बताया है। श्री शर्मा ने कहा कि जिस किसी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाली है वो समीप के टीकाकरण केन्द्र जाकर समय पूरा होने पर दूसरी डोज शीघ्र लगवालें।
श्री शर्मा ने अपनी अपील में नागरिकों से भीड़ का हिस्सा न बनने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि जिले का प्रत्येक नागरिक यदि अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुये कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से अपनायेगा, मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करेगा तभी कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से जिले को सुरक्षित रखा जा सकता है। श्री शर्मा ने व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि दुकानों पर भीड़ न लगने दें और बिना मास्क लगाये किसी भी ग्राहक को दुकान के भीतर न आने दें।
Created On :   4 Dec 2021 5:38 PM IST