जिले भर में मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पौधारोपण एवं संगोष्ठियों का होगा आयोजन!

International Cooperative Day will be celebrated across the district, plantation and seminars will be organized!
जिले भर में मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पौधारोपण एवं संगोष्ठियों का होगा आयोजन!
जिले भर में मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पौधारोपण एवं संगोष्ठियों का होगा आयोजन!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर सहकारिता विभाग द्वारा शनिवार 3 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षतता में समन्वय भवन भोपाल में प्रात: 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। इसका लाइव प्रसारण लिंक पर उपलब्ध होगा।

इस दिन प्रात: मुख्यमंत्री द्वारा रचना टावर्स में विधायक निवास परिसर में पौधारोपण किया जायेगा।

उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा ने बताया कि जबलपुर जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय सहित सभी शाखाओं, प्राथमिक कृषि साख समितियों, जिला सहकारी संघ, विपणन सहकारी समितियों एवं अन्य प्रमुख समितियों में पौधारोपण एवं संगोष्ठी कर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जायेगा।

कार्यक्रम का केन्द्रीय विषय सहकारिता के माध्यम से बेहतर पुनर्निर्माण है। इस विषय पर संगोष्ठियां भी आयोजित की जायेगी।

Created On :   3 July 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story