संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीयन की अंतिम तिथि आज!

Last date of registration in Construction Workers Welfare Board today!
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीयन की अंतिम तिथि आज!
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीयन की अंतिम तिथि आज!

डिजिटल डेस्क | सिवनी मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीयन का एक और मौका दिया गया है। पात्रता में आने वाले ऐसे निर्माण श्रमिक जिन्होंने अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 मार्च अंतिम समय-सीमा तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के पंजीकृत हितग्राही जिनका भौतिक सत्यापन नही हुआ है उनसे अपने पंजीयन का भौतिक सत्यापन कराने का आग्रह किया गया है।

जिनके पंजीयन में नाम पता, बैंक खाता नम्बर, आधार नम्बर में या अन्य कोई त्रुटि है तो उसका शुद्धिकरण ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका, नगर पंचायत में आवेदन देकर कराया जा सकता है। सभी पंजीकृत परिवारों से आग्रह किया गया है कि हितलाभ प्राप्त करने में आने वाली कठिनाईयों से बचने के लिये यह काम जरूर कराएँ।

Created On :   31 March 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story