मानसिक रूप से दिव्यांग तीन मामलों में दी गई लीगल गार्जियनशिप!

Legal Guardianship given in three cases of mentally handicapped!
मानसिक रूप से दिव्यांग तीन मामलों में दी गई लीगल गार्जियनशिप!
गार्जियनशिप! मानसिक रूप से दिव्यांग तीन मामलों में दी गई लीगल गार्जियनशिप!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर राष्ट्रीय न्यास के अंतर्गत संचालित जिला लोकल लेवल कमेटी की जिला पंचायत कार्यालय परिसर में माह के प्रथम गुरूवार को आयोजित बैठक में तीन मानसिक मंद व दिव्यांगों को लीगल गार्जियनशिप प्रदान की गई। बैठक में जिला स्तरीय लोकल लेवल कमेटी के सदस्य बलदीप सिंह मैनी एन.जी.ओ. सदस्य एवं रजनीश अग्रवाल पी.डब्ल्यू.डी. सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा मानसिक मंद दिव्यांग की लीगल गार्जियनशिप लेने हेतु आवेदकों से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करते हुये नियमानुसार मानसिक मंद दिव्यांग एवं आवेदकों की कॉउंसिलिंग की गयी तथा पात्रता अनुसार संबंधित तीन आवेदकों को लीगल गार्जियनशिप प्रदान किये जाने हेतु अनुशंसा की गयी। बैठक में विनय द्विवेदी, कैलाश सिंह पटैल और प्रतीक कटारे भी उपस्थित रहे।

Created On :   3 Sept 2021 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story